Monday, March 14, 2011

तसवीर यारों की!

देखता हूं जब भी तसवीर यारों की,
देखके अक्सर खयाल ये आये;
काश ये जीवन भी तसवीर बने और
वक्त उसीमें थम सा जाये।
बिछडे हैं जो भी नये पुराने
सारे वो दोस्त भी वहीं आ जाये।
सजते रहे सदा महेफिलों के दौर
अपने करीब कोई ग़म न आये
बाँध लूं वक़्त को उसी एक पलमें
ताकि हाथों से वक़्त फिसल न जाए
लेकिन सोचने से वक़्त कहाँ रुकता है?
समय का पहिया तो चलता ही जाए
आज और कल की भाग-दौड़ में
जीवन की शाम कहीं ढल ना जाए
तस्वीरे यार का क्या करी जब
दीदारे यार हम कर न पाए
गले लगा लेना जब भी मिलो तुम
जीवन में जाने कब क्या हो जाए
मिलाना जरुरी है दोस्तों का अक्सर
ताकि दोस्ती की डोर कहीं टूट ना जाए