- दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमको याद आते रहें;
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें. - प्यार वो नहीं जिसमें जीत और हार हो,
प्यार वो नहीं जिसमें इझहार और इन्कार हो,
प्यार वो है जिसमें किसी की उम्मीद ना हो
आने की, लेकिन फिरभी उसका इंतझार हो! - रोनेसे किसी चीजको पाया नहीं जाता,
खोनेसे किसी चीजको भुलाया नहीं जाता,
वक्त सभीको मिलता है जिंदगी बदलने का,
पर जीवनमें वक्तको बदलाया नहीं जाता. - सपनोंसे दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
यह सोचकर कि कोई मनाने आएगा,
अब हमें रुठ जानेकी आदत नहीं रही. - तमन्ना है कि कभी वो ईकरार करे, कभी ईन्कार करे
कभी नाराझ हो, कभी प्यार करे
ढुंढती ही रहे दोनों की निगाहें,
कभी हम आपका तो कभी आप हमारा इंतझार करे. - खुले जो लब तो दुआ दे तुमको,
हररोज नई जिंदगी खुदा दे तुमको
अगर एक खुशीकी आरझु करो तुम,
खुदा खुशिओं का जहां दे तुमको. - तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगीमें कभी उदास नही होते,
मत करना यकीन अपने हाथों की लकीरों पे,
तकदीर तो उसकी भी होती है जिसके हाथ नहीं होते.
Tuesday, August 17, 2010
Shayarana SMS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment